जिलाधिकारी ने सागरगांव में वृहद चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्यायें,
निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने चौपाल में ही किसानों को निःशुल्क बीज का किया वितरण व वरासत के पश्चात् खतौनियों का किया वितरण
जिलाधिकारी ने बच्चे को गोद में लेकर दुलारा-पुचकारा तथा कराया अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की किया गोद भराई
श्रावस्ती, 26 मई, 2023। सू0वि0। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार जिले में ’’सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सागरगांव के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में वृहद चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता की हर एक समस्याओ के निस्तारण के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी चौपाल में उपस्थित है। अब जनता को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनकी हर समस्याओं को पंजिका में सूचीबद्ध किया जायेगा और सत्यापन कराकर पात्रता के आधार पर उन्हें सरकार की योजनाओें से लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि यदि गांवों में किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या है तो उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से यदि कोई भी व्यक्ति वंचित है और वह पात्रता की श्रेणी में है, किन्तु उनकों सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे पात्र लोगों का चिन्हांकन किया जायेगा, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं से उन्हें जोड़ा जा सके। आपरेशन कवच के तहत भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े गांवों में चौपाल लगाया जायेगा। जिसकी शुरूआत आज सागरगांव से की गई है। उन्होने कहा कि ग्राम वासियों को अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय या सम्बन्धित अधिकारियों के पास जाने में कई प्रकार की दिक्कते होती थी, जिसको ध्यान में रखते हुए इस चौपाल का आयोजन कर सभी अधिकारियों को एक साथ उपस्थित किया गया है। ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। इसके अलावा प्रमाण पत्र आदि से सम्बन्धित जो भी समस्याएं है, उनकों यहीं पर निस्तारित किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ग्राम वासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियेां को यह भी निर्देश दिया कि चौपाल में जो भी जनता की समस्याएं/शिकायतें आयी है, उनकों सूचीबद्ध किया जाए और जिन शिकायतों का तत्काल निराकरण हो सकता है, उसे निस्तारित कर दिया जाए। ऐसी शिकायतें जिनका मौके से निस्तारित कराना सम्भव नही है, उनकी निस्तारण की कार्यवाही आज से ही प्रारम्भ कर दी जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चे को गोद में लेकर दुलारा-पुचकारा तथा छः माह पूरा करने वाले बच्चों को अन्नप्राशन कराया व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी किया। जिलधिकारी ने किसानों को निःशुल्क रागी बीज मिनी किट भी प्रदान किया। उन्होने किसानों को वरासत होने के उपरान्त वारिसों को खतौनियों का भी वितरण किया।
चौपाल में विभिन्न विभाग की योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं जैसे-विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण पेंशन से सम्बन्धित लाभार्थी जिनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है, उनके सभी आवश्यक सभी अभिलेखों को प्राप्त कर लिया जाए और सत्यापन के उपरान्त तथा आनलाइन रजिस्टेªशन आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि गांव में यदि चकमार्गाे पर कहीं अवैध अतिक्रमण की शिकायत आती है तो पुलिस/राजस्व की टीम द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन कर चकमार्ग खाली कराये और अतिक्रमण कारी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान चौपाल में समाज कल्याण, प्रोबेशन, स्वास्थ्य, जल निगम, खाद्य एवं रसद, पंचायत राज, राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारियेां द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
चौपाल के उपरान्त जिलाधिकारी ने गांव में भ्रमण कर गांवों में कराये गये विकास कार्यों को भी देखा और ग्राम प्रधान से कहा कि गांव को विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाये और गांव का चहुंमुखी विकास करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए
चौपाल का संचालन परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)डी0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष, उपजिलाधिकारी जमुनहा पी0के0 राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, सहायक पर्यटन अधिकारी मनीषा चौधरी, तहसीलदार जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी यादव, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा, सी0डी0पी0ओ0 नन्दलाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
