ऑपरेशन सुदर्शन के तहत जनपद को नशा मुक्त बनानें हेतु श्रावस्ती पुलिस का नशा विरोधी जागरूकता अभियान

Listen to this article

ऑपरेशन सुदर्शन के तहत जनपद को नशा मुक्त बनानें हेतु श्रावस्ती पुलिस का नशा विरोधी जागरूकता अभियान

जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह का पुर्नजागरण शंखनाद
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज छोटी -बड़ी 11 चौपालों से करीब 2500 लोगों से सम्पर्क स्थापित कर नशे के खिलाफ चलाया अभियान

आज दिनांक 25.05.23 को नशा मुक्त श्रावस्ती अभियान के अवसर पर बरदेहरा मोड़ से ग्राम रजपुतिया तक कुल 11 स्थानों पर श्री योगेन्द्र मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष सामाजिक संस्था सद्भावना श्रावस्ती) द्वारा चौपाल लगाकर नशे के खिलाफ पुर्नजागरण का शंखनाद किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह रहीं ।
कार्यक्रम का आगाज बरदेहरा से मोटर साइकिल वालेण्टियर्स की सद्भावना रैली आयोजित की गयी , तत्पश्चात थारू महिलाओं/बालिकाओं द्वारा नाटकीय प्रदर्शन / रंगमंच के माध्यम से नशा मुक्ति के खिलाफ आवाह्वन कर पुलिस अधीक्षक महोदया को अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया ।
इन क्षेत्रों की काफी आबादी नशे का सेवन करती है ,सभी को नशा मुक्त बनानें के लिए इस अभियान का आयोजन *11 गाँवों क्रमशः बरदेहरा , कटेलिया मोड,धूम बोझी स्कूल,इमलिया , लक्ष्मनपुर, चन्दन कोटिया , इटहिया मोड,बदला चौराहा,लालपुर, सुजान डीह और हरदत्त नगर के राजपुतिया* में किया गया ।
ऐसे ही कार्यक्रम जनपद के विभिन्न गाँवो को चिन्हित कर नशा मुक्त की ओर सार्थकता प्रदान की जा रही है ।आज विभिन्न गाँवों में आयोजित चौपाल में लगभग 2500 लोगों से सम्पर्क स्थापित कर नशा मुक्त अभियान को घर-घर तक पहुँचाया गया साथ ही सभी के द्वारा नशा न करनें का सामूहिक संकल्प लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को नशीली दवाओं, शराब व अन्य मादक द्रव्यों के सेवन को जड़ से खत्म करने के लिए जागरूक किया गया और बताया गया कि नशीले पदार्थों, मादक पदार्थों के सेवन की लत बहुत ही खराब होती है, नशे की लत का व्यसन व्यक्ति, परिवार और समाज के बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव डालता है। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार खतरनाक मोड़ ले रहा है, नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है बल्कि परिवार और समाज के लिए भी हानिकारक होता है नशा समाज और देश के लिए चिंता का कारण बन गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस चौपाल के माध्यम बताया गया कि नशा विरोधी जागरूकता अभियान के अवसर पर हमें नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवा पीढ़ी और वयस्क लोग खुलेआम नशा करते हैं नशा अनेक बुराइयों को जन्म देता है और व्यक्ति के जीवन को असंतुलित बना देता है, नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, नशा करने से कई प्रकार की बीमारियां भी हो जाती हैं जिससे परिवार पर अलग से बोझ पड़ता है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को श्रावस्ती पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है, हर नागरिक को इस नशा मुक्ति के प्रति खुद और अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है ,हम सब मिलकर नशा मुक्त समाज बना सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा उस दीमक की तरह है जो हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था को दिन- प्रतिदिन खोखला कर रहा है, बच्चों को भी नशे से शारीरिक नुकसान, गलत संगत व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि हर बच्चे के परिवार का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग करते रहें और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले अपराधों के संबंध में भी अवगत कराया और नशा मुक्त समाज के लिए संकल्पित भी किया।
ग्राम रजपुतिया में आयोजित चौपाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी व 05 बच्चों का अन्नप्रासन किया गया । उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र की आँगनवाड़ी कार्यकत्री महिला सहित बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अन्य अधि/कर्मचारी गण उपस्थित रहें ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक सोनवा श्री जितेन्द्र सिंह ,थानाध्यक्ष हरदत्त नगर गिरण्ट श्री उमेश सिंह, श्री योगेन्द्र मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष सामाजिक संस्था सद्भावना श्रावस्ती )सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण, सद्भावना संस्था के सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now