थाना मल्हीपुर का देर रात्रि एस पी ने किया औचक निरीक्षण
जिला ब्यूरो हसमत हुसैन खाँन
————————————–
श्रावस्ती (सदभावना का प्रतीक) पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा मध्य रात्रि के बाद मल्हीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। इस बीच थाने पर थाना प्रभारी रामपाल यादव की मौजूदगी पायी साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाने के अभिलेखों को चेक किया थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली और रजिस्टरों को भी देखा।
रात्रि पहरा पर म0आ0 वर्षा ,रात्रि कार्यालय लेख पर आ0 शिवम तथा रात्रि अधिकारी उ0नि0 राजेश मिश्रा सभी लोग सतर्क व मौजूद मिले ।पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद मिले सभी कर्मचारियों से वार्तालाप कर कुशलता पूछी गयी तथा सभी को सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, परिसर, बैरक, भोजनालय के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। थाना कार्यालय के रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।भ्रमण के दौरान थाना परिसर में लावारिस माल-मुकदमाती वाहनों का ऑपरेशन क्लीन के तहत निस्तारण करनें हेतु थाना प्रभारी को आवश्य़क दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि थाना परिसर जो कि वाहनों से भरा हुआ है उक्त जगह खाली हो जानें पर स्वच्छता के साथ स्पोर्ट्स हेतु जैसे बॉलीबाल ,बैटमिंटन आदि खेलनें के उपयोग में लाया जा सकता है ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
