श्रावस्ती जमुनहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागर गांव में 9 तालाब का अवैध कब्जा हटाया गया है

Listen to this article

विकास खंड जमुनहा के ग्राम पंचायत सागर गांव मे 9 तालाब मे गाटा संख्या 262 रकबा 0.089 हेक्टेयर इब्राहिम पुत्र ननकऊ का पक्का मकान जेसीबी द्वारा गिरवाया गया। गाटा संख्या 233 क तालाब 0.059 हेक्टेयर, गाटा संख्या 382 क तालाब 0.012 हेक्टेयर के मजरा सागर गांव बाजार परिक्रमा मार्ग व चक मार्ग में ग्रामीणों द्वारा कब्जा किये हुए है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रसासन पहुंचकर जेसीबी के सहयोग से अवैध कब्जा हटवाया गया। शुक्रवार को सागर गांव के कम्पोजिट विद्यालय के परिसर मे आयोजित वृहद चौपाल मे जिलाधिकारी श्रावस्ती के शिकायत पर संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी जमुनहा के आदेश पर तहसीलदार जमुन्हा अहमद फ़रीद खान के नेतृत्व ने नायब तहसीलदार सुभम तिवारी कानूनगो जमुनहा राम धीरज तिवारी के राजस्व टीम सहित सागर गांव पहुंचकर अवैध आक्रमण हटाया गया वहीं पर मल्हीपुर थाना के पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे वारिस अली पुत्र नूर मो० जगदीश पुत्र भैरव प्रसाद, जगमोहन पुत्र पुजारी, गोली पुत्र छेदी, राधेश्याम राम फेरन मौर्य पुत्र गुरचरण, भगवानदीन पुत्र गुरुप्रसाद, विनोद पुत्र गुरुप्रसाद, मुंनशरीफ पुत्र बाबू, तालाब एवं चक मार्ग के अवैध कब्जा को हटाया गया।मौक़े 42वीं वाहिनी डी कम्पनी सागर गांव बीओपी के प्रभारी अशोक कुमार व इंस्पेक्टर राज कुमार उप निरीक्षक रियाज अंसारी, लेखपाल राज किशोर यादव, बाल किशुन थापा, सुरेंद्र थापा आदि लोग मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now