अंतराट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
आज बहराइच शहर में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (युवा) की बैठक घसियारीपुरा स्थित जिला कार्यालय पर हुई ।
जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष (युवा) अभिषेक गुप्ता ने की ।
इस बैठक में निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में वैश्य जनप्रतिनिधि चुने जाने को लेकर हर्ष व्यक्त किया गया ।
बैठक में जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा की इस बार बहराइच नगर पालिका में 20 वर्षो के बाद इतिहास बना है जिसमे वैश्य वर्ग की श्री मति सुधा देवी पत्नी श्री श्याम करण टेकडीवाल जिला अध्यक्ष बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की ,इसके अलावा रूपईडीहा नगर पंचायत में भी वैश्य वर्ग के dr उमाशंकर वैश्य ने जीत दर्ज करके रूपईडीहा नगर पंचायत में अपना और वैश्य समाज का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया है ।
निकाय चुनाव में वैश्य वर्ण के सभासद भी बड़ी संख्या में जीत कर आए है ,जोकि समाज के लिए बहुत ही गौरव का विषय है ।
इस बैठक में ये निर्णय लिया गया की जून माह में अधिक से अधिक वैश्य वर्ग के लोगो को अपने संगठन के साथ सक्रिय किया जाए और एक विशाल वैश्य महासम्मेलन बहराइच की धरती पर आयोजित किया जाए ।
इस बैठक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल (कंछल )के बहराइच जिलाध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कालिका प्रसाद गुप्ता जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की वैश्य एकता बहुत ही जरुरी है ।
इस बैठक में प्रदेश मंत्री युवा संजय अग्रहरी ,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कालिका प्रसाद गुप्ता , जिला अध्यक्ष युवा अभिषेक गुप्ता , जिला संगठन महामंत्री अद्वैत शैलवरांश , जिला मंत्री सत्य प्रकाश जायसवाल ,जिला मंत्री गिरीश गुप्ता ,नगर मंत्री निकुंज जायसवाल ,नगर उपाध्यक्ष महेश गुप्ता , आदि लोग उपस्थित थे ।
