श्रावस्ती थाना गिरनट क्षेत्र के अंतर्गत बिना लाइसेंस के चल रहा मेडिकल स्टोर

Listen to this article

श्रावस्ती थाना गिरनट क्षेत्र के अंतर्गत बिना लाइसेंस के चल रहा मेडिकल स्टोर

श्रावस्ती जिले के थाना गिरनट क्षेत्र का है मिर्जा पुर चौराहा से सटा हुआ करीब एक किलो मीटर महदेवा चौराहा मेडिकल स्टोर
चला रहे है
मेडिकल स्टोर संचालक

1 – डॉ. घनश्याम सोनकर
2- डॉ. देव बंगाली

व आदि मेडिकल स्टोर के sater बंद मिले बल्कि ऊपर बोर्ड की जगह लिखा है जनरल स्टोर पूछताछ किआ गया तब मेडिकल स्टोर संचालक घनश्याम सोनकर का कहना है कि इस चौराहे पर 4 मेडिकल स्टोर व डॉ। भी और है यहाँ पर कोई कुछ नही कर पायेगा
मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि कोई भी पत्रकार हो या मेडिकल स्टोर संबंधित कोई अधिकारी हम लोग किसी से नहीं डरते जब पत्रकार ने मेडिकल के बारे जानकारी लेना चाहा तो उनको जान से मार ने की धमकी भी दी गई और मेडिकल स्टोर संचालक ने कहा जो करना हो कर लो अब देखना है कि श्रावस्ती मेडिकल स्टोर अधिकारी क्या कारवाई करते हैं

दिलीप कुमार वर्मा की रिपोर्ट

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now