चोरी गयी मोटरसाइकिल बरामद ,चोर गिरफ्तार
श्रावस्ती प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह थाना सोनवा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दुर्गेश पुत्र काली प्रसाद नि0 दूबकला थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को गिलौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा चोरी गयी मोटर साइकिल होरो एचएफ डीलक्स UP 46 H 7390 बरामद की गयी है।
राम समुझ पुत्र मुन्ना निवासी सोनवा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती द्वारा एक तहरीर देकर थाना सोनवा पर मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। थाना सोनवा के उ0नि0 श्री राम बहादुर यादव मय पुलिस टीम साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध व तलाश वांछित/वारंटी तथा मु0अ0सं0 136/23 धारा 379 ipc में चोरी गयी मोटर साइकिल की बरामदगी/ हेतु क्षेत्र में भ्रमण शील थे । मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति गिलौला की तरफ से दूबकला गांव होते हुए सोनवा की तरफ से आने वाला है। जिस मोटर साइकिल से वह व्यक्ति आ रहा है वह मोटर साइकिल10- 12 दिन पहले सोनवा गांव से चोरी हुयी थी। आप लोग चाहे तो उसे पकड़ सकते है। मुखबिर खास की इस सूचना पर अभियुक्त दुर्गेश पुत्र काली प्रसाद नि0 दूबकला थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को गिलौली नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया तथा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मो0सा0 मैने 12- 13 दिन पहले सोनवा गांव में मुख्य सड़क के किनारे स्थित एक मकान के बरामदे से रात में चोरी की थी उस समय मो0सा0 में चाबी लगी हुई थी। मो0सा0 के नम्बर प्लेट को चेक किया गया तो नम्बर प्लेट में रजि0 नं0 स्पष्ट नही रो रहा था मो0सा0 का चेचिस नं0 चेक किया गया तो मो0सा0 का चेचिस नं0 MBLHAR202JGC00682 अंकित पाया गया ई चालान एप एवं वादी द्वारा उपलब्ध कराये गये रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति से चेक किया गया तो मो0सा0 का रजि0 नं0 UP 46 H 7390 इ0नं0 HA11ENJGC00637 तथा वाहन स्वामी का नाम राममुझ पुत्र श्री मुन्नालाल निवासी सोनवा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 136/23 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया ।
