अंतिम संस्कार में शामिल होने होने जा रहे लोगों की पलटी नाव
बाल बाल बचे सभी सवार
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जनपद में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों की नाव नदी में पलट जाने के चलते तो सवार डूबने लगे । पर किसी तरह बचकर सभी बाहर निकल आए ।नाव पर 6 महिलाओं 4 बच्चों सहित कुल 14 लोग सवार थे । घटना थाना खैरीघाट अंतर्गत पहलवान पुरवा घाट की है। जहां सभी लोग पहलवान पुरवा निवासी कैलाश यादव पुत्र महावीर यादव के मौत की सूचना पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नदी पार कर नाव से जा रहे थे। तभी बीच नदी में हादसा हो गया। घटना में दो बाइक भी नदी में डूब गई । मुन्ना पुरवा रायपुर निवासी हीरालाल यादव पुत्र बच्चू लाल यादव की पैशन प्रो व ईंटहा निवासी बृजेश कुमार पुत्र कल्लू की होंडा शाइन बाइक भी नदी में डूब गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष खैरीघाट कमल शंकर चतुर्वेदी मयफोर्स मौके पर पहुंचकर सभी को सकुशल गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। तथा बाइकों की तलाश करवा कर उन्हें भी उनके स्वामियों के सुपुर्द करवाया।
