16 जुलाई को आयोजित होगा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
जनपद बहराइच में आगामी 16 जुलाई को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद बहराइच के निकाय चुनाव में निर्वाचित वैश्य समाज के सभी चेयरमैन व सभासदों का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश बहराइच के जिला अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने बताया है कि आगामी 16 जुलाई को बहराइच शहर में कपड़ा कमेटी, छावनी बाजार बहराइच में समय 3:00बजे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा बहराइच जिले के निकाय चुनाव में निर्वाचित वैश्य समाज के सभी चेयरमैन व सभासदों को सम्मानित किया जाएगा । जिस के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर यस हलवासिया जी रहेंगे,और यह कार्यक्रम अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बहराइच जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा समुचित व्यवस्था के साथ भव्य तरीके से किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसमें वैश्य समाज के सभी लोगों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है, और वैश्य समाज के सभी लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में समयानुसार पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
