अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों को किया गया सम्मानित

Listen to this article

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

जनपद बहराइच में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में निकाय चुनाव में निर्वाचित जनपद बहराइच के वैश्य समाज के चेयरमैन व सभासद गणों का कपड़ा कमेटी धर्मशाला छावनी बाजार बहराइच में सम्मान समारोह आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर.एस. हलवासिया (प्रदेश अध्यक्ष ) रहें तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा बहराइच श्याम करण टेकरीवाल जी रहे। नवनिर्वाचित चेयरमैन सुधा टेकरीवाल व रुपईडीहा चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य तथा सभासद प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता , सभासद प्रतिनिधि वैभव जैन , ज्योति जयसवाल सभासद ,आकाश मद्धेशिया, सभासद विवेक मद्धेशिया , सभासद पुनीत गुप्ता, सभासद सुनील मद्धेशिया व नानपारा , रुपईडीहा, कैसरगंज आदि जगह के सभासदगण का अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला पदाधिकारीयो के द्वारा माला एवं पगङी व चुनरी पहनाकर व प्रदेश से आए हुए पदाधिकारी गणों का भगवान राधाकृष्ण की स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया तथा के.एल. गुप्ता, राम किशोर गुप्ता , गोपाल महेश ,पवन कुमार गोयल, श्याम करण टेकरीवाल , डॉ उमाशंकर वैश्य आदि लोगों ने मंच को संबोधित किया, अपने संबोधन में सुधीर हलवासिया द्वारा समाज को एकजुट होकर संगठन के साथ रहने व कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया, अब वैश्य समाज को एकजुट होकर राजनीति में आना बहुत जरूरी है। देश मे जब जब आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो वैश्य समाज एकजुट होकर देश के साथ खड़ा रहा है।
जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल ने कहा कि पिछले कई वर्ष से एक ही सम्प्रदाय के लोग ही बहराइच में नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर आसीन रहा है। लेकिन इस बार वैश्य समाज ने एकजुट होकर उस तिलिस्म को तोड़ा है। उसी तरह से पहली बार जिले में तीन तीन सीटों पर वैश्य समाज के लोगो को इस बार जीत का अवसर प्राप्त हुवा है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी सभी को नगर पालिका में पूरा सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया गया , जिला अध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि हम सब कई जातियों में बटने के कारण राजनीतिक लोगो ने वैश्य समाज का गलत फायदा उठाया जिसका परिणाम यह रहा कि हम सब सिर्फ़ इन नेताओं के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर रह गए कभी पार्टी के नाम पर तो कभी देश के नाम पर सिर्फ चंदा देने का ही कार्य आज तक करते रहे हैं। सभी वैश्य परिवार को एकता का परिचय देते हुवे अपने को राजनीति में भी अपनी पकड़ मजबूत बनानी है। हम सबको अपने बच्चो के शादी विवाह अब अपने ही वैश्य परिवार करनी चाहिए अब जातियों में बटकर रहने से किसी का कुछ भी भला नही होने वाला है। जबतक हम एक दूसरे को साथ लेकर नही चलेंगे तबतक कोई भी संगठन बन जाये वैश्य भाइयों का भला होने वाला नही है। इसलिये सभी को छोटा बड़ा ऊंच नीच को छोड़कर सिर्फ वैश्य समाज को आगे बढ़ाना है। इस कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश अग्रहरी ने किया, इस अवसर पर कालिका प्रसाद गुप्ता संरक्षक तथा संजय गुप्ता (प्रेमी ) महामंत्री, कामेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता , भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता , संतोष पोरवाल , सुरेश अग्रहरी टीवीएस, सतीश अग्रवाल सुल्तानिया , राकेश गुप्ता अशोक जयसवाल , डॉक्टर सुरेश गुप्ता , विनोद गुप्ता , आनंद जायसवाल , मान्यता प्राप्त पत्रकार महेश गुप्ता ,देवी प्रसाद गुप्ता, प्रकाश वीर गुप्ता , आदर्श अग्रवाल माही पोरवाल , सरिता गुप्ता , मोहिनी सोनी आदि लोग उपस्थित रहें।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now