दबंग ने किया अवैध कब्जा स्थानीय अधिकारी है मौन।

Listen to this article

दबंग ने किया अवैध कब्जा स्थानीय अधिकारी है मौन।
”    खबर श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा पुलिस चौकी लक्ष्मण नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रहलादा का मामला है जहां पर पीड़ित पवन कुमार पुत्र मेहीलाल निवासी प्रहलादा ने हो रहे अवैध कब्जे का विरोध करते हुए डायल 112 पर सूचना दर्ज कराई ,सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए विपक्षी दबंग मंशाराम पुत्र राम चन्दर निवासी चौकी दार पुरवा (इमलिया नारायन)को धान रोपाई बंद करने और कागज सहित दोनों पक्षों अविलंब थाने पर उपस्थित होने का आदेश देते हुए कर चली गई विपक्षी दबंग व्यक्ति होने के कारण विपक्षी धान रोपाई कार्य करता रहा।तो वहीं पीड़ित दूसरी तरफ पुलिस चौकी लक्ष्मन नगर पहुंच कर लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की पुलिस प्रशासन से गुहार लगाता रहा किंतु पुलिस प्रशासन पूरा समय केवल आने जाने में बिताया पीड़ित के जमीन पर दबंगों ने कब्जा भी कर लिया स्थानीय पुलिस ने दिया दबंग को मौका पीड़ित परेशान।
,,दबंग ऐसा की न तो उसे पुलिस प्रशासन से कोई मतलब और न,ही न्यायालय के आदेश से कोई मतलब ऐसे दबंग व्यक्तियों पर नहीं दिखाई दे रहा प्रशासन का भय नहीं ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now