*आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई।* *बैठक में फाउंडेशन को विस्तार पर बल दिया गया।*

Listen to this article

*प्रेस विज्ञप्ति* *
**आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई।*
*बैठक में फाउंडेशन को विस्तार पर बल दिया गया।*

सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा की गई।
राजीव सिंह संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोगों को संगठित होकर दिव्यांग समाज के हक के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। जिसमें जिले के काफी दिव्यांगजन ऐसे ही जिनका राशन कार्ड नहीं बना है राशन कार्ड ना होने के कारण काफी दिव्यांग जनों की पेंशन रोक दी गई है दिव्यांग जनों का एकमात्र सहारा पेंशन है वह भी रोक दी गई है इससे काफी दिव्यांगजन परेशान है। दिव्यांग अधिनियम 2016 धरातल पर लागू किया जाए। राष्ट्रीय महासचिव बिंदू मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जनों की पेंशन की बढ़ोतरी की जाए जिससे दिव्यांग जनों का भरण पोषण आसानी से हो सके । एवं हमारी टीम के द्वारा ब्लॉक व तहसील स्तर पर दिव्यांग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों संगठित करना एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलवाना उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को संगठित करके उनके उत्थान हेतु कार्य करना।
विजय पाल, सलाहकार प्रदीप कुमार मौर्य, सुशील कुमार, अजय कुमार, , रामकिशोर प्रजापति, कालिंद्री, सलीम, रामू, ,अनुज, गुड्डू, शिवपाल, हरिलाल आदि सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now