श्रावस्ती के जमुनहा ब्लाक में किसान यूनियन बैंठक संपन्न हुआ
श्रावस्ती के जमुनहा ब्लाक में किसान यूनियन की बैठक किया गया जिसमें सलीम अहमद जिला अध्यक्ष। भी वहां पर मौजूद रहे। किसानों को नहीं मिल पा रहा है कोई सरकारी लाभ। इसलिए। ब्लॉक में किसानों ने दिया धरना। जिले के आला अधिकारी से लगा रहे गुहार किसानों ने खड़ंजा नाली का किए मांग जो लाभार्थी पात्र हैं उनको नहीं मिल रहा है कोई सरकारी योजना राशन कार्ड कॉलोनी आवास ना पाने पर किसान ने उठाया कदम। विकासखंड जमुनहा में। धरने पर बैठकर मीटिंग की बैठक संपन्न किया गया ग्रामीण गांव के लिए विकास कार्य किए मांग विकासखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जब जब दुशासन बड़ा है पत्रकार तब तक वहां खड़ा है।
श्रावस्ती से प्रभाकर मिश्रा की खास रिपोर्ट
