*62वीं वाहिनी मुख्यालय में दिनांक 05.08.2023 को आयोजित पासपोर्ट तथा अप्रवासन (Imigration) से संबंधित विषय पर कार्यशाला के सन्दर्भ में* ।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 05.08.2023 को वाहिनी मुख्यालय में उपरोक्त संदर्भित विषय पर एक दिवसीय। कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं I जिसमे 09 सहायक उप निरीक्षक के साथ 14 मुख्य आरक्षी कुल 23 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।
उक्त कार्यशाला में व्याख्यान पूर्व में BOI/IB में प्रतिनियुक्ति से वापस वाहिनी में आमद होने अधिकारी/अधीनस्थ अधिकारी द्वारा दिया जा रहा है ।
*व्याख्यान देने वाले अधिकारी/अधीनस्थ अधिकारी का विवरण*
1.श्री सोनू कुमार, उप कमांडेंट
2.निरीक्षक आसूचना प्रदीप कुमार
3.सहायक उप निरीक्षक समीर राय
4.सहायक उप निरीक्षक असित कुमार विश्वास
आपके सूचनार्थ हेतु प्रेषित है।
सादर,
रवींद्र कुमार राजेश्वरी
कमान्डेंट
62वी वाहिनी स.सी.बल भिनगा
