बहराइच 5 अगस्त भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया

Listen to this article

बहराइच 5 अगस्त भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच के माध्यम से प्रेषित कर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग की गई है।

भारतीय किसान परिषद के प्रदेश संरक्षक संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि खरीफ़ की फसल उत्पादकता के महत्वपूर्ण समय मे जनपद में वर्षा न होने के कारण महज 35 से 40 प्रतिशत धान फसल की रोपाई ही हो पाई है। दलहनी एवं तिलहनी फसलों की भी बुआई अबतक नही हो पाई है जबकि वर्षाकाल का मध्य सत्र समाप्त होने के कगार पर है।

किसान परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जनपद में संचालित नहरें बंद पड़ी हैं और नलकूप भी संचालित नही हो पा रहे हैं ऐसे में किसानों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। जिन खेतों में धान फसल की रोपाई हो गई थी उन्हें भी समय पर पानी न मिल पाने से फसलें सुख गई हैं खेतों में दरार पड़ रही है।

किसान परिषद पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से मांग किया है कि राजस्व विभाग व आपदा विभाग से अपवर्षण का मूल्यांकन करवा कर फसल क्षति सम्मान निधि तत्काल दिलवाया जाए साथ ही किसानों को अविलम्ब दलहनी व तिलहनी फसलों की किट मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाए।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now