श्रावस्ती जिले में नहीं थम रहे सड़क हादसा तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों पर कैसे लगाया जाए रोके इस पर परिवाहन विभाग हैं मौन

Listen to this article

श्रावस्ती जिले में थाना इकौना अंतर्गत एक और हादसे की यह बड़ी खबर इकौना इलाके से है जहां अकबरपुर गांव स्थित सरयू      नहर के किनारे बच्चों के साथ पैदल जा रहे एक बालक को पिकप ने टक्कर मार दी, इससे उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती क्षेत्र के ग्राम खरगौरा बस्ती भिट्ठी निवासी राम बुझारत यादव का 10 वर्षीय पुत्र परमेश यादव कल अपनी मां के साथ गुड़िया का त्योहार मनाने अपने नाना शिवकुमार के घर इकौना थाना क्षेत्र के दीननाम गढ़ गांव आया था। आज सुबह करीब छह बजे के आसपास वह घर के अन्य बच्चों के साथ घर से घूमने निकला था। टहलते हुए सभी बच्चे गांव से ही कुछ दूर स्थित अकबरपुर गांव के पास सरयू नहर किनारे पहुंचे थे और सड़क पर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार एक पिकप केला लादकर वीरपुर बाजार की ओर से इकौना की तरफ आ रही थी। बच्चों के पास पहुंचे ही पिकप अनियंत्रित होकर परमेश को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। वहीं पिकप की टक्कर से परमेश गंभीररूप से घायल हो गया। साथी बच्चों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और आनन फानन में घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घर में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। सड़क हादसे की यह तस्वीर इकौना इलाके की है। जहां गुड़िया का त्योहार मनाने नाना के घर आए एक बालक को पिकप ने टक्कर मार दी इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वाहन को तलाश कर रही। जबकि बालक को मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now