*चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, 02 नफर चोर गिरफ्तार व चोरी किया गया माल बरामद*

Listen to this article

*चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, 02 नफर चोर गिरफ्तार व चोरी किया गया माल बरामद*

*संवाददाता गणेश प्रसाद की* *रिपोर्ट*

विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व चोरी की घटनाओ पर रोकथाम व चोरो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 31.08.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2023 धारा 457/380 भादवि के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के संबंध में टीम गठित उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 01.09.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए समय 09.10 बजे मुखबिर खास की सूचना पर चोर *01. अनवर खान पुत्र मेहंदी हसन निवासी घसियारण मोहल्ला थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच 02. राजू रायनी पुत्र बाबू रायनी निवासी कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जिला बहराइच* को पानी की टंकी रेलवे स्टेशन रूपईडीहा के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से व जामा तलाशी 01 अदद पायजेब , 03 अदद पायल चादी , 07 अदद बिछुआ , सोने की अंगूठी , सोने की झाला व कुल 7000 रूपये भारतीय बरामद हुआ है । मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*अभियुक्तगण का नाम पता*

01. अनवर खान पुत्र मेहंदी हसन निवासी घसियारण मोहल्ला थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
02. राजू रायनी पुत्र बाबू रायनी निवासी कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जिला बहराइच

*बरामदगी*
01. एक अदद पायजेब व एक अदद सोने की अंगूठी व जामा तलाशी के 4000 रूपये भारतीय (अभियुक्त अनवर के कब्जे से)
02. तीन जोड़ी चांदी की पायल सात अदद बिछुआ, एक सोने का झाला व जामा तलाशी के 3000 रूपये भारतीय (अभियुक्त राजू रायनी के कब्जे से)

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नाम*
उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय
का0 राहुल सिंह प्रथम
का0 सूर्यकान्त पाण्डेय
थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now