वरिष्ठ पत्रकार पर हमले के दबंग आरोपियों को गिरफतार करने की मांग
उपजा प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अन्य संगठनों के भी पत्रकार साथी रहे मौजूद
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच । यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार संदीप अग्रवाल पर कुछ दबंगों द्वारा पिछले दिनों किए गए हमले के मामले में उपजा का प्रतिनिधि मंडल नानपारा तहसील अध्यक्ष मनोज टेकडीवाल व महामंत्री दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अजीत परेश से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की । उपजिलाधिकारी ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा राजस्व विभाग को पत्र भी भेजा है।
नानपारा के वरिष्ठ पत्रकार संदीप अग्रवाल की लगभग बीस साल पुरानी बैनामा जमीन पर कुछ लोगों द्वारा नाजायज कब्जे का प्रयास किया जा रहा है । पिछले दिनों दबंगों ने उनकी पत्नी श्रीमती सीमा की घेराबंदी कर हमले का प्रयास किया गया और गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दी और श्री अग्रवाल पर हमला कर घायल कर दिया।इस मामले की रिपोर्ट नानपारा कोतवाली में दिनांक 24 अगस्त को दर्ज कराई गई थी । पुलिस ने यह मामला धारा 323 ,504, 506, 427 में दर्ज किया है जबकि इसमें 147 धारा भी शामिल होनी चाहिए। देर शाम हुई घटना को लेकर विवेचक को तीन नामजद और दो अज्ञात का मौके पर होना पीड़ित द्वारा बताया गया ।घटना के बाद से पीड़ित पत्रकार श्री अग्रवाल का परिवार दहशत में है। इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है । प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी से दर्ज रिपोर्ट में धारा 147 शामिल कराने और हमलावरों को तत्काल गिरफतार कराने की मांग की । उप जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा तथा राजस्व विभाग को पत्र लिखा है। प्रतिनिधि मंडल में अन्य पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ पत्रकार डी के श्रीवास्तव , जयदीश श्रीवास्तव, रजनीश सत्या, विनोद जायसवाल,संदीप अग्रवाल,अभिलाष श्रीवास्तव, मनोज कुमार गुप्ता,नयन जायसवाल ,दिवाकर श्रीवास्तव, सोनू आदि शामिल रहे ।
