खबर बहराइच के मिहीपुरवा में जो लगभग कई गांव नेपाल बॉर्डर से सटे है अंतहवा कुर्मियाना परगहवा आदि गांव में बारिश न होने से किसान परेशान थे आज लगभग शाम में रिमझिम बारिश के साथ तेज तूफान का झोका आया जिसमे छोटे घर पेड़ पौधे अपने साथ उड़ा ले गया लेकिन किसान बारिश होने से बहुत खुश हैं
