दो नफर अभियुक्तो को प्रतिबंधित मांस के साथ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Listen to this article

दो नफर अभियुक्तो को प्रतिबंधित मांस के साथ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
यूपी सीतापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर से बड़ी खबर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर के आदेश के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोली महोदय के कुशल निर्देश मार्गदर्शन श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे दिनांक-09-09- 2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कैमहरा से अभियुक्त जावेद पुत्र मुन्नन निवासी ग्राम बसेती थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम बरोसा थाना हरगांव जनपद सीतापुर व अभियुक्त नफीस पुत्र खलील निवासी ग्राम बरोसा थाना हरगांव जनपद सीतापुर को एक अदद बैगनार कार यू0पी 70 बीजे- 9848 मे रखे पांच अदद गठठर मे प्रतिबंधित मांस करीब 02 कुन्तल व दो अदद चाकू एक अदद लकड़ी का कुन्दा व एक अदद बांका व एक अदद मोटरसाइकिल यू0पी0 – 34 ए0डी0-6007 जो घटना में शामिल थी के साथ उ0नि0 श्री मुकेश कुमार मय हमराह हे का() अजीत यादव, का() अश्वनी त्यागी व का० रोहित कुमार राठी के द्वारा गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या-316/2023 धारा 3/5/8 गोवध हत्या निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तो को बाद चिकित्सकीय परीक्षण पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है

सीतापुर से ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now