*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन ।*
जनपद श्रावस्ती के अंतर्गत भारत सरकार के दिशा निर्देश पर मेरी_माटी_मेरा_देश
कार्यक्रम के अंतर्गत श्रवास्ती विधानसभा क्षेत्र के इकौना मंडल के ग्राम_पंचायत_शिवाजोत व अंधरपुरवा व बेलकर में मा० विधायक रामफेरन पान्डेय के उपस्थिति में घर घर पहुंचकर माटी संग्रह कर पंच प्रण की शपथ दिलाई।तथा शिलाफलक की स्थापना की।साथ में आशुतोष पाण्डेय ब्लाक प्रमुख चंद्र_प्रकाश अंकित मिश्रा रामकिशोर पाल व ग्राम प्रधान बूथ अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ
जन, कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अमृत_वाटिका
महेश मिश्रा ओम भाजपा
जिलाध्यक्ष भाजपा श्रावस्ती की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया
