आक्रोशित पत्रकारों ने एसडीएम मिहीपुरवा को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले में नानपारा शहर के वरिष्ठ पत्रकार संदीप अग्रवाल पर हुए जान लेवा हमले के मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के तहसील अध्यक्ष अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में उप- जिलाधिकारी संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर हमलावरों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की गई। उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस ने धारा 323,504,506,427 के तहत मुकदमा तो दर्ज किया इसमें मामले से सम्बंधित धाराएं नहीं लगाईं। ज्ञापन में कहा गया है कि दर्ज मुकदमे में धारा 147 बढ़ा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए।इस मौके पर उपजा के योगेंद्र मौर्य ,मदन पोरवाल, मनीष सिंह, राजेश जोशी, रईश खान हरगोविंद पांडे ,दुर्गेश वर्मा मिथिलेश जायसवाल सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
