मल्हीपुर
सहायक मस्तस्य अधिकारी ने बच्चे को मारा, सर फूटा।
मल्हीपुर जहाँ सरकार ने बच्चों को खेल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की बात कह रही हैं सही नोडल अधिकारी ने बच्चे कक पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया
थाना मल्हीपुर के अंतर्गत राम गोपाल तिवारी निवासी राम पुर का लड़का अतुल तिवारी कक्षा आठ का छात्र है जो कम्पोजिट विद्यालय करियाती पुरवा में अध्ययन रत है जो मध्यान भोजन के लिए बैठा था उसी समय जिले के नोडल अधिकारी निदेशक विभाग आये और बच्चों के कक्ष में गए और गाली देते हुए मारने लगे,जिसमे कक्षा आठ का क्षात्र नही भाग पाया और उसे मारने लगे ,जिससे उसे सर पर काफी चोट आई,और कान में खून बहने लगा,स्थिति को देखते हुए नोडल वहाँ से चले गए ,सूचना पर बच्चे के पिता पहुचे और प्रथमिक चिकिस्ता कराई,
इस संबंध में राम गोपाल ने थाने में प्राथना पत्र देकर कारवाही की मांग की है
