पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों के पुलिस टीम द्वारा 10 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-
 थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 99/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 120 B में वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रामनाथ नि0 ग्राम पेडंरा गंगापुर थाना कोतवाली सरायमीर जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त के पास से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी/ का 01 अदद मोबाइल फोन(ओप्पो) बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय उपरोक्ता का चालान मा0 न्याया0 किया गया।
 थाना इ0सु0पुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना इ0सु0पुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1157/22 में वारण्टी दीपू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रायपुर थाना मोहम्मदीपुर जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।
 थाना तम्बौर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 6283/21 में वारण्टी छेदीलाल पुत्र केशवराम निवासी चिरउल्ला थाना महोली सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।
 थाना सिधौंली पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना सिधौंली पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 717/02 में वारण्टी 1.मन्ना उर्फ मन्नू पुत्र मिश्रीलाल 2.हारीलाल पुत्र मिश्रीलाल 3.मूलचन्द्र पुत्र कालिका प्रसाद निवासीगण कटसरैया थाना सिधौंली सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।
 थाना पिसावां पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 05/15 में वारण्टी बृलाल पुत्र मेवा निवासी मैनिया थाना पिसावां सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।
 थाना रामपुर मथुरा पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः – थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 259/23 धारा 147/149/323/506/308/304 भादवि में वांछित 1.श्यामू पुत्र मल्लू 2.गरीबे उर्फ केदारी बन्नू पुत्रगण केदारीलाल निवासी मूरकटिया थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्याया0 किया गया।
 थाना थानगांव पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1265/17 में वारण्टी अभिमन्यु सिंह पुत्र सैगल निवासी लालपुर थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।

जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now