*अंतराष्ट्रीय मज़दूर संगठन व एक्शनएड द्वारा पंचायत स्तर पर जागरूकता बैठक का आयोजन*
अंतराष्ट्रीय मज़दूर संगठन व एक्शन एड द्वारा संचालित बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विकास खंड जमुनहा के ग्राम पंचायत खावा कला,व मलंगगांव में Vulnerability Mapping and Ratification बैठक का आयोजन किया गया जिसमे एक्शनएड की जिला समन्वयक गुलिस्ता आरा द्वारा सभी को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी,के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया साथ ही दिनेश कुमार जी द्वारा आउट ऑफ स्कूल बच्चे , ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने हेतु बात किया गया तारिक अहमद द्वारा दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन व नामंकन के साथ साथ मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया कार्यक्रम में एक्शनएड से जिला समन्वयक गुलिस्ता आरा,क्लस्टर कोर्डिनेटर सुसीला, क्लस्टर कोर्डिनेटर प्रदीप तिवारी, तारिक अहमद, दिनेश कुमार, प्रेरक सुशील , वीरेंद्र सुनील,रीता, दिनेश कुमार गौतम, ,अमित के साथ समुदाय के लोगो उपस्थित रहे।
