जनपद श्रावस्ती के जमुनहा क्षेत्र अंतर्गत 42 वाहनी SSB के जवानों के द्वारा पिलर नंबर 643/ 1पर् समय लगभग 10बजे रात्रि को अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े जिनका पीछा किया तो अज्ञात स्थान से तीन पीतल की मूर्ती छोड़ कर फरार हो गये जिसकी कीमत बाजारों मे लाखो रुपये बताई जा रही है SSB जवानों ने बताया की रात करीब 10 बजे पेट्रोलिंग की जा थी इसी बीच तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े जिनसे पूछ ताछ करने की कोशिश की गाई तो अपना साईकल और मूर्ती छोड़कर फरार हो गय जिनकी तलाश की जा रही है
रिपोर्ट
शरीफ अहमद
