मिशन शक्ति दीदी के तहत विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ रिसिया थाने में किया भ्रमण

Listen to this article

मिशन शक्ति दीदी के तहत विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ रिसिया थाने में किया भ्रमण

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जनपद में विकासखण्ड रिसिया क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 16-10-2023 को उच्चतर प्रा0विद्यालय चरसण्डा माफी, भोपतपुर चौकी, सैदा बभनी, रिसिया, मझौवा के छात्र एवं छात्रायें अपने शिक्षकों के साथ थाना रिसिया का भ्रमण किये। मिशन शक्ति दीदी के तहत मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर चलाये जा रहे 10 दिवसीय अभियान में शक्ति दीदी एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के अन्तर्गत छात्र एवं छात्राओं को बालकों एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराध एवं सायबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया तथा महिला संबधी अपराधों की शिकायत के लिये टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 एवं सायबर संबधी अपराधों के लिये टोल फ्री नंबर 1930 एवं महिलाओं के संबध में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देकर प्रभारी निरीक्षक रिसिया एवं शक्ति दीदी द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया, और मान सम्मान की सुरक्षा व महिलाओं के संबंध मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे विधिवत बताकर उनका मनोबल बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now