नाजायज़ गांजा के साथ एक गिरफ़्तार
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के विरुद्ध अभियान के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मजार के पास आम की बाग मे ग्राम तालबघौडा से 01 अभियुक्त मुकद्दर अली पुत्र सरीफ निवासी ओरीपुरवा दा0 घोलिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को 900 ग्राम नाजायज़ गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना सिरसिया पर मु0अ0स0 294/2023 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया ।
