मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत ’अमृत कलश यात्रा’ जनपद मुख्यालय पहुंचने पर हुआ भव्य आयोजन
-जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अमृत कलश हाथ में लेकर अमृत कलश यात्रा का किया स्वागत
श्रावस्ती,आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत कलेक्ट्रेट तथागत हाल में ’’अमृत कलश यात्रा’’ आगमन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वंतत्रता संग्राम सेनानी, सीमाओं पर बलिदान हुए शहीदों के सम्मान में प्रत्येक ग्राम से मिट्टी लेकर नई दिल्ली में अमृत उद्यान की स्थापना की जाएगी/ जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य देश के शहीदों को सम्मान देना है। इस अभियान के तहत हर एक स्वतंत्रता सेनानियों के घर के साथ-साथ जनपद के प्रत्येक घर से एक चुटकी मिट्टी एकत्रित की गई है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद के पांचों विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों एवं दोनों नगर निकायों से 02-02 अमृत कलश एकत्रित कर अक्षत भर मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा के रूप में ’’अमृत कलश रथ’’ जनपद मुख्यालय पर गुरूवार को लाया गया है, इस रथ के द्वारा इन अमृत कलशों को लखनऊ एवं नई दिल्ली हेतु नामित वालेंटियर के साथ 27 अक्टूबर, 2023 को लखनऊ झूलेलाल पार्क हेतु रवाना किया जायेगा।
