प्याज के दामों में आया जबरदस्त उछाल,अगले कुछ दिनों में लगा सकता है शतक
जिला ब्यूरो हसमत हुसैन खाँन
श्रावस्ती नवरात्र खत्म होते ही यूपी के कई शहरों में प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले कुछ दिन में ही 35-40 रुपए से बढ़कर प्याज फुटकर में 60 से 70 रुपए तक बिकने लगा है। इस बीच कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्याज शतक लगा सकता है। यानी प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। थोक मंडी में प्याज अर्धशतक लगा चुका है। नवरात्र से पहले जहां थोक मंडी में प्याज का भाव 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम और फुटकर में 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक था। वहीं नवरात्र खत्म होते ही थोक में प्याज की कीमतें 50 से 55 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं।जबकि फुटकर में प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।
