श्रावस्ती के थाना सिरसिया का मामला दो बेटी मां लापता है
प्रार्थी का नाम बीपत राम पुत्र मनोरथ उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम कल्याणपुर पोस्ट बिलहरी थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है घटना दिनांक 18 9 2023 को दिन समय करीब 11:30 बजे का है प्रार्थी मजदूरी करने बाहर चला गया था प्रार्थी की औरत धन देवी उम्र करीब 43 वर्ष अपनी दो लड़कियों संगीता संगीता उम्र करीब 8 वर्ष व पूनम उम्र करीब ढाई वर्ष के साथ-साथ घर पर घर पर मौजूद थे मौजूद थी घर से सामान लाने की बात सामान लाने की बता कर सी एस सी सिरसिया दवा करने गई थी दोनों लड़कियों के साथ थी तीन दिन बीत गए विपक्षी वापस घर नहीं लौटी तो मेरे पिता मनोरथ मोबाइल जरिए से घटना की बात बताया तब मैं वापस लौटकर घर आया और अपनी औरत का पता लगने लगा काफी प्रयास के बाद पता चला है कि विपक्षित चौधरी पुत्र अज्ञात ग्राम घोघवा कला थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती का ही मेरी औरत को भगाने में पूरा हाथ है इससे पहले भी विपक्षी चौधरी मेरी औरत को कम के बहाने बुलाकर नशीली पदार्थ खिलाता था
