- *जनपद सीतापुर*
मिशन शक्ति
दिनांक 21.11.23
पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की महिला सुरक्षा पुलिस दल द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के गाँवों/भीड़भाड़ वाले स्थानो/बाजारों/मुख्य मार्ग आदि पर पहुंचकर महिला/बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु उनसे सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। स्कूली छात्राओ से उनकी किसी भी समस्या को बेझिझक साझा करने एवम् उनकी गोपनीयता बनाये रखते हुए पुलिस सहायता के विषय में बताया गया। शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग व विभिन्न साइबर अपराधों से सतर्कता/बचाव के लिये 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मोo नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गयाl इस दौरान अनावश्यक रूप से इधर उधर घूमते हुए संदिग्ध प्रतीत होते व्यक्तियो की चेकिंग/चेतावनी दी गयी।
जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार
