थाना इमलिया सुल्तानपुर के अंतर्गत ग्राम सभा तिहार में लगी गन्ना क्रेशर मैं गना भरी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर एक किसान की हुई मौत सुबह करीबन 3:00 बजे की घटना है मृतक महेश उम्र 32 वर्ष पुत्र राम भरोसे ट्रैक्टर मालिक जगदीश प्रसाद के ट्रैक्टर ट्राली मैं किराए से गन्ना भरकर तिहार क्रेशर पर लाया था दोनों एक ही गांव के निवासी वडह रा गांव के थे थाना मितौली लखीमपुर खीरी का है वहां कुछ किसानों से सूचना मिली की क्रेशर मालिक की बहुत बड़ी कमी है उसी की वजह से या दुर्घटना हुई है मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है हम लोगों को सूचना बिना दिए हुए क्रेशर मालिक व पुलिस मिलकर मृतक को यहां से लिए चले गए मृतक का परिवार बड़े सदमे में है क्रेशर मलिक का इस दुर्घटना होने से कोई भाई नजर नहीं आ रहा है
जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार
