निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में

Listen to this article

निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में

सादर अवगत कराना है की दिनांक 05.12.23 को ई समवाय सोनपथरी के कार्यक्षेत्र लालपुर कुशमहवा पंचायत भवन में निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 153 ग्रामीणों को निः शुल्क दवाई वितरित की गई l
कार्यक्रम में वाहिनी के चिकित्सक डॉक्टर अजीत (उप कमांडेंट,चिकित्साधिकारी) द्वारा ग्राम दक्षिणी तकिया,उत्तरी तकिया तथा लालपुर कुशमहवा के ग्रामीणों को ओपीडी के माध्यम से देखा गया और उनकी बीमारियों को सुनकर सभी को निः शुल्क दवाई वितरित किया गया। इस दौरान ओपीडी से 74 तथा एमसीए से 79 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में समवाय प्रभारी निरीक्षक रघुनाथ,निरीक्षक सामान्य उत्तम चंद कोंडल सहायक उप निरीक्षक फार्मासिस्ट जावेद अहमद,सहायक उप निरीक्षक फार्मासिस्ट दीन बंधु सरकार,आरक्षी सामान्य शिवकुमार ,आरक्षी सामान्य पीयूष कांत राय,चूड़ासमा दिनेश ,आरक्षी महिला पूजा कुमारी,उपासना गंगवार तथा सिमरन कौर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की छायाचित्र एवम वीडियोग्राफी आपके सूचनार्थ हेतु सादर प्रेषित है।

सादर

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now