श्रावस्ती पुलिस-एसएसबी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

Listen to this article

श्रावस्ती पुलिस-एसएसबी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

————————————–
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने की सघन तलाशी

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा/गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस को दिशा-निर्देश दिये हैं। जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर इण्डो-नेपाल बार्डर पर नाजायज कच्ची शराब, मादक पदार्थ, मानव तस्करी, वन तस्करी आदि को रोकने हेतु संयुक्त रूप से सघन गस्त करते हुए सीमा पार आने-जाने वाले रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया।विदित रहे कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। जिसके दृष्टिगत इण्डो-नेपाल सीमा पर भारत विरोधी गतिविधियों और अवैध तस्करी को रोकने हेतु जनपदीय पुलिस और एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से गस्त किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की तलाशी हेतु प्रतिदिन होटल-ढांबों, पेट्रोल पम्प, बैंकों व प्रतिष्ठानों पर चेकिंग का अभियान भी चलाया जा रहा है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now