पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
दबंगों ने जबरन कांटे 24 लिप्टिस के पेड़ नहीं हुई कार्रवाई,
सीतापुर
थाना कोतवाली महोली इलाके के परसेहरा गांव में दबंगो ने ठेकेदार व पुलिस की मिली भगत से 24 यूकेलिप्टस के पेड़ जबरन काट लिया । पीड़ित भीखम पुत्र लक्षिमन निवासी ग्राम सहादतनगर थाना इमलिया सुल्तानपुर ने विपक्षी गण नरेश पुत्र गया निवासी मदनापुर थाना महोली व
पवन निवासी सूर्यकुण्ड थाना महोली के ऊपर 24 यू के लिप्टिस के पेड काटने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया मेरी ससुराल ग्राम परसेहरा परगना तह० महोली मे है। ससुर शिवदयाल के कोई लडके नहीं थे उनके एक मात्र लडकी सुखरानी थी ,पीडित की पत्नी थी। शिवदयाल ने अपने जीवन काल मे सुखरानी पत्नी भीखम के नाम कुल चल अचल सम्पत्ति की वसीयत कर दी थी। शिवदयाल की मृत्यु वर्ष 2010 में हुई थी। मृत्यु के बाद से उनकी कुल चल व अचल सम्पत्ति पर का कब्जा है। शिवदयाल पुत्र देवी के नाम भूमि गाटा सं0-53 मि० रकबा 0.202 हे0 स्थित ग्राम परसेहरा परगना तह० महोली जिला सीतापुर जो शिवदयाल को लगभग 50 वर्ष पूर्व पट्टे पर मिली थी। जिस पर उनके परिवार की रोटी चलती थी। उक्त भूमि पर यूके लिप्टिस व गुलर नीम आदि के पेड लगे थे। जिसे प्रार्थी के ससुर ने लगाये थे। उनकी मृत्यु के बाद कुछ पेड़ पीड़ित ने लगाये थे। जिसमे 24 पेड यूके लिप्टिस के चोरी से विपक्षी गणो ने ठेकेदार के हॉथ बेच कर कटवा दिया है । जब पीडित को पता चला तो विपक्षी से कहा मेरे पेड क्यों काट रहे हो, तो विपक्षी व लकड़ी काट रहे अज्ञात लेबरो ने पीडित भीखम व उसके लडके अनुज कुमार को गन्दी गन्दी मां बहन की गालियां दी ,और गला दबा दिया। जान से मार डालने की एलानियां धमकी दी । और जब तक लकडी उठी नही तब तक दोनों लोगों को बन्धक बनाये रखे। जब लकडी उठ गई तो विपक्षीगणो ने कहा कि यदि मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही करोगें तो तुमको जान से मार डालूगा जिसके सम्बन्ध मे दिनॉक-21 दिसंबर को थाना कोतवाली महोली मे प्रार्थना पत्र दिया। परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई तब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। अब देखना यह है कि महोली पुलिस इन दबंग ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई करती है या ऐसे ही कागजी खाना पूर्ति करते रहेंगे।
