*विकासखंड हरिहरपुर रानी में खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
स्पोर्ट स्टेडियम भिनगा में कार्यक्रम दिनांक 25/11/2023 को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी माता प्रसाद जायसवाल द्वारा सब जूनियर ,जूनियर व सीनियर वर्ग के विधाओं में स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में आयोजित कराया गया था । जिसमें बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में मयंक कुमार गुप्ता प्रथम गौतम द्वितीय स्थान तथा दोष 15 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र वर्मा प्रथम सुरेश यादव द्वितीय स्थान पर थे वही वेट लिफ्टिंग में सद्दाम हुसैन प्रथम और प्रवेश कुमार देती है स्थान पर तथा गोला फेंक में संतोष कुमार प्रथम आकाश मिश्रा तृतीय स्थान पर थे वॉलीबॉल में पटना खरगौरा की टीम प्रथम विजेता तथा स्टेडियम की टीम विजेता रही थी जबकि बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुहाना प्रथम व बिना द्विवेदी द्वितीय स्थान 800 मीटर में अंशु मौर्य प्रथम वह नैना द्वितीय स्थान तथा ऊंची कूद में अस्मिता मौर्य प्रथम व काजल द्वितीय स्थान हुआ कबड्डी में बालिका स्टेडियम टीम विजेता तथा वॉलीबॉल में एटीएस भैया पुरवा की बालिका टीम विजेता रही थी। विकासखंड हरिहरपुर रानी के खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों द्वारा दिनांक को 29, 30 /12 /2023 को आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन में भी प्रतिभाग करके स्थान प्राप्त किया गया विजेता प्रतिभागियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा द्वारा पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की गई ।
