श्रावस्ती।
लोकेशन लक्ष्मन नगर।
मंडल संवाददाता प्रभाकर मिश्रा की खास रिपोर्ट।
जिला श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से खबर रूबरू कर रहे हैं डीजल पेट्रोल मिलना हुआ बंद। मजदूर किसान। सर्विस करने वालों के लिए। सभी लोगों को करना पड़ रहा है समस्या का सामना। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो शायद वह नहीं जा पाएगा। डॉक्टर के घर। ऐसी मुसीबत का। आखिरकार कितने दिनों तक। ऐसे ही अगर रहा तो बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है सामने हर एक व्यक्ति के पास। चाहे कोई गरीब हो चाहे कोई अमीर हो चाहे कोई सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट नौकर किसी का हो सभी के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब देखने की बात यह है कि आगे चलकर क्या देखा जाएगा या फिर क्या आएगा सामने? नौकरी करने वाले लोग भी जहां थे वहीं पर रह गए।
