पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी

Listen to this article

जनपद सीतापुर
*07 वांछित/ वारण्टी गिरफ्तार*
दिनांकः-.05.01.24
पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना थानगांव, रामकोट, तंबौर, इमलिया सुल्तानपुर, कमलापुर, रामपुर मथुरा की पुलिस टीमों द्वारा 07 वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-
 थाना थानगांव पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तारः – थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा केस नं0 851/2005 में वारंटी 1. पवरी पुत्र गंगू 2. रामचन्दर पुत्र गंगू निवासी गण ग्राम अयोध्यामपुरवा मजरा रण्डाकोडर थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा केश नं0 15/17 में वारण्टी संदीप उर्फ सुकुरु पुत्र शिवशंकर निवासी परसदा थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया। थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना इ.सु.पुर पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 238/2000 में वारण्टी दयाराम पुत्र रामचरन नि.तेंदुवार मजरा चांदुपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया। थाना तंबौर पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 05/24 धारा 386/504 भादवि में वांछित सुनील पुत्र जीतू नि.पीथीपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now