श्रावस्ती जिले से नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

Listen to this article

श्रावस्ती जिले से नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर की गई चर्चा

श्रावस्ती जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए जिले की कानून व्यवस्था से उन्हें अवगत कराया । साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की / पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में पुलिस कप्तान ने कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है जोकि एक सम्मानजनक कार्य है । उन्होंने कहा कि पत्रकारों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए । उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि स्वच्छ छवि वाले पत्रकारों के खिलाफ अगर कोई शिकायत आती है तो पहले मामले की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी उसके बाद ही न्याय संगत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।चर्चा उपरांत पत्रकारों ने इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।
श्रावस्ती से ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now