ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
अवैध कॉलोनी पर चला बाबा का बुलडोजर
पीलीभीत में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी को सिटी मजिस्ट्रेट ने जाकर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के बाले मियां मजार के पास खकरा नदी किनारे एक अवैध रूप से कॉलोनी विकसित हो रही थी जिसका लेआउट भी विनिमय क्षेत्र से पास नहीं था जिसको लेकर पहले नोटिस जारी कर रोक लगाई गई थी बावजूद इसके कॉलोनाइजर लगातार कॉलोनी को डेवलप कर रहा था और प्लाटिंग कर रहा था साथ ही उसने एक कार्यालय भी बना रखा था। सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चेतावनी के बावजूद आरोपी कॉलोनी विकसित कर रहा था इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है
