जनपद सीतापुर
*11 वारंटी गिरफ्तार* दिनांक 16.01.2024
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण थाना तंबौर, सदरपुर, सकरन, कोतवाली नगर, रेउसा, हरगांव व मछरेहटा की पुलिस टीमो द्वारा मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित कुल 11 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है- थाना तंबौर द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार- थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 49/95 में वारंटी छोटन्न पुत्र अंगने निवासी ग्राम बेहटा पकौड़ी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर तथा अंतर्गत धारा 125 (3) सीआरपीसी में वारंटी सुलेमान पुत्र हसन अली उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम सहिजर कला थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार- थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा में मु.अ.सं. 246/88 में वारंटी राममोहन पुत्र रामदत्त नि.गनेशपुर थाना सदरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार –थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 788/94 में वारंटी बलिराम नि.अदवारी थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 1597/2000 में वारंटी रामकृष्ण पुत्र रामस्वरूप नि.दुर्गापुरवा थाना को.नगर सीतापुर, अपराध सं. 776/14 में वारंटी शेखर पुत्र बाबूलाल नि.आलमनगर गदियाना थाना कोतवाली नगर व मु.अस. 102/15 में वारंटी पच्चू पुत्र छेद्दू नि.जीआईसी चौराहा थाना को.नगर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार –थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 189/98 में वारंटी सोहनलाल पुत्र संकटाप्रसाद नि.भिठनाखुर्द थाना रेउसा सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार –थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 14/88 में वारंटी प्रेमप्रकाश पुत्र गजरान नि.रीछिन थाना हरगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार –थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा केस नं. 4849 में वारंटी रामलोटन पुत्र बाबू नि. उमरी थाना मछरहेटा व अंतर्गत धारा 125(3) दप्रसं में वांरटी हीरालाल पुत्र प्यारेलाल नि.मो.नई बस्ती थाना मछरेहटा सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
