जनपद सीतापुर 12 वारंटी गिरफ्तार दिनांक 18.01.2024

Listen to this article

जनपद सीतापुर
*12 वारंटी गिरफ्तार*
दिनांक 18.01.2024
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण अटरिया, पिसावां, तंबौर, मछऱेहटा, थानगांव, मिश्रिख की पुलिस टीमो द्वारा मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित कुल 12 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है- थाना अटरिया द्वारा वारंटी गिरफ्तार- थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 17/97 में वारंटी लालता पुत्र मक्का नि.चैनपुर थाना अटरिया सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार- थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा अंतर्गत धारा 125(3) दप्रसं में वारंटी संतोष पुत्र जदुनाथ नि.पाठकपुरवा थाना टडियावा जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार –थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 215/11 से सम्बन्धित वारन्टी गनेशी पुत्र हीरालाल रैदास निवासी ग्राम डल्लापुरवा इच्छा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर व मु0अ0सं0 195/03 से सम्बन्धित वारण्टी ठाकुर पुत्र गोविन्द निवासी ग्राम इच्छा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
थाना मछऱेहटा पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तारः- थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 187/14 में वारंटी सुरेंद्र पुत्र फकीरे नि.गउवापुर थाना मछरेहटा सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार –थाना थानगांव पुलिस टीम ने वाद संख्या 1251/2022 में वारंटी सुनील सिंह पुत्र हरेसन सिंह निवासी ग्राम बेलहरी मजरा कोदौरा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा 06 वारंटी गिरफ्तार –थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा अ.सं. 536/22 व 132/21 में 06 वारंटी 1.संतराम पुत्र ओमप्रकाश 2.तेजराम पुत्र स्व.जोधेराम 3.शिवपाल पुत्र रामप्रकाश 4.नरेश पुत्र नंदलाल 5.संदीप उर्फ गुलशन पुत्र महेश प्रसाद नि.गण भवानीपुर थाना मिश्रिख तथा 6.उमाशंकर पुत्र नागेश्वर नि.अमटामऊ थाना मिश्रिख सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now