लोकेशन श्रावस्ती /नेवरिया ,,,,,,विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज दिनांक 23 /1 /2024 को विकासखंड गिलौला (1)(1) फतुहापुर (2) नेवरिया(2) (1)बागवानी (2) (1)हरिहरपुर (2)गुटूहरु प्रधानमंत्री का विकसित भारत सकल पी वीडियो सीधे प्रसारण बहन द्वारा दिखाया गया और ग्राम प्रतिनिधि प्रधान के द्वारा जनता को विकसित भारत के बारे में बताया गया और वहीं पर सीधे प्रसारण वैन न०UP 51AT 1866 चालक शेषमणि पांडेय दूसरा वैन। UP 32CZ6535 के चालक दुर्गेश कुमार सीधे प्रसारण दिखाया गया वैन द्वारा जगह-जगह चौपाल में आए लोगो को योजनाओं के बारे में कैसे सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को चौपाल के माध्यम से जनता तक पहुंचा जा रहा चौपाल में आए वृद्ध जनों का माल्यार्पण कर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने स्वागत किया वहीं पर R.N भारत समाचार पत्र एव TV चैनल के ब्यूरो चीफ प्रियव्रत मिश्रा को माल्यार्पण कर स्वागत किया
