पीलीभीत जिले की तहसील कलीनगर खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान लालाराम पर एक भालू ने हमला बोल दिया।

Listen to this article

ब्रेकिंग न्यूज़

ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

पीलीभीत जिले की तहसील कलीनगर के गांव पिपरिया संतोष में खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान लालाराम पर एक भालू ने हमला बोल दिया। किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह होने पर जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने किसान की तलाश शुरू की। इस दौरान खेत से ही किसान का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने के घंटों बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिससे ग्रामीण व परिजन अक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने शव को माधोटांडा खटीमा मार्ग पर रखकर रोड जाम कर दिया। रोड जाम होने से यातायात थम गया। जानकारी मिलते ही माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी द्वारा परिजनों को समझाकर शव का पंचनामा भरकर पीएम की कार्रवाई के लिए शव को पीलीभीत भेजा गया। बताते चले कि पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील क्षेत्र में किसानों पर बाघों के हमलावर होने के बाद अब भालू भी फसल की रखवाली करने के दौरान ग्रामीणों पर हमलावर होने लगे हैं। जंगल से लगे गांव में जंगल की सीमा खुली होने पर जंगली वन्यजीव आबादी की ओर अपना रुख करते हैं और ग्रामीणों पर हमलावर होते हैं।वही वन विभाग की नाकामी का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। अपनी फसलों की रखवाली करने के साथ-साथ उन्हे अपनी जान गंवानी पड़ रही है लेकिन वन विभाग पर इसका कोई असर नहीं होता दिख रहा है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now