मजदूर के छप्पर पोश घर में अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों का नुकसान
दो दिन बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुँचा कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी
आर एन समाचार ब्यूरो, पीलीभीत।
कलीनगर, पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत की तहसील कली नगर के गांव लैहारी में एक छप्पर पोस घर में आग लगने से लड़की की शादी के लिए रखा दहेज नगदी जेवर कपड़े आदि सब कुछ जलकर राख हो गया परिवार के पास कड़ाके की ठंड से बचने के लिए न बचा बिस्तर और न ही खाने के लिए बचा राशन। प्राप्त विवरण के अनुसार पीलीभीत की तहसील कलीनगर के गाँव लैहारी में आंध्र प्रदेश मजदूरी करने गए एक मजदूर सुप्रभात के घर में उस समय आग लग गई जब उसके परिवार के सभी लोग शक्ति फार्म एक शादी में गए हुए थे घर में आग लगने से पहनने के कपड़े राशन बिस्तर खाने-पीने के बर्तनों के साथ ही साथ लड़की की शादी के लिए रखा दहेज का सामान जेवर कपड़े और लगभग अस्सी नब्बे हजार रुपए की रखी नगदी सभी कुछ जल कर राख हो गया है।
आंध्र प्रदेश मजदूरी करने गए मजदूर सुप्रभात के घर में उसकी पत्नी के अलावा बड़ी लड़की जिसकी शादी होने वाली थी तथा दो छोटे लड़के हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है यह आग 22 तारीख की रात में लगी थी समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह की कोई सहायता पीड़ित परिवार को नहीं मिल पाई है और न ही कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर जाँच-पड़ताल के लिए पहुँचा है परिवार का मुखिया घर पर नहीं पास में कोई पैसा नहीं राशन पानी कपड़े भी जलकर राख हो गए हैं ऐसी विकट परिस्थिति में पीड़ित परिवार के ऊपर क्या बीत रही होगी इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।
