राजा टोडरमल पार्क में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मान पूर्वक फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज,
सीतापुर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवादल दल के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संजय पुरी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया। फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया । संजयपुरी ने कहा भारत देश को आजाद करने के लिए बहुत से देश के वीरों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी,थी और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे । कठिन संघर्ष करने के बाद देश को आजादी मिली थी। उसके बाद भारतीय संविधान जो देश का सबसे बड़ा ग्रंथ माना जाता है, जिसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने लिखकर पूरे भारत को कानून के सूत्र में बांध गए। जिसका पालन करना हम सबका कर्तव्य है । 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था। तभी से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की मनाया जाता है । इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव, नगर प्रभारी खिलाड़ी शाह, अंकित जायसवाल ,जितेंद्र कुमार, सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अरविन्द कुमार
