प्रेस विज्ञप्ति
*विषय :- एस.एस.बी. ने साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी के बारे में केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती के छात्रो को जागरूक किया |*
आज दिनाँक 09.02.24 को श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती में एक दिवसीय साइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया |
इस दौरान श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट एवं उप निरीक्षक संचार लाल बहादुर गुप्ता ने केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती के 10वीं एवं 12वीं के छात्रो को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए साइबर से होने वाले सभी प्रकार के अपराधो के बारें में बताया की साइबर अपराधी नये-नये तरीकों से किस तरह से लोगों को निशाना बनाकर बैंक खाता खाली कर रहे हैं । इससे बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है । उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर अकाउंट को हैक कर लेते है । वे लोगों के फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि एकाउन्ट से फोटो लेकर अलग से अकाउंट बना लेते है और उनको ओ टी पी एवं अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से खाते से पैसे चुरा लेते है | इसलिए सोशल मीडिया एकाउंट को हमेशा लाक रखें । व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया पर न दें और किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक एकाउंट, ओ टी पी, पिन, आधार नम्बर, पैन नम्बर आदि बिलकुल भी साझा न करें। साइबर अपराध से बचने के लिए समय- समय पर अपनी आईडी का पासवर्ड बदलते रहें ।
इस आयोजन के दौरान उप निरीक्षक संचार लाल बहादुर गुप्ता के साथ, सहायक उप निरीक्षक, आदर्श आलोक व् अन्य जवान और स्कूल के समस्त अध्यापक एवं छात्र व् छात्राऐ उपस्थित रहे |
