प्रेस विज्ञप्ति
*विषय:- ‘ए’ समवाय सुईया सशस्त्र सीमा बल ने किया स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन |*
आज दिनांक 09.02.24 को श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व में ‘ए’ समवाय सुईया के कार्यक्षेत्र तालभगौड़ा गाँव में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस दौरान ‘ए’ समवाय सुईया कम्पनी कमांडर, श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट एवं अन्य जवानो के द्वारा तालभगौड़ा गाँव में साफ-सफाई कर ग्रामीणों को साफ सफाई हेतु जागरूक किया गया | इस दौरान श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट ने लोंगो को जागरूक करते हुए बताया कि अपने आस पास के एरिया को प्रतिदिन 01घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करें, गन्दगी न करें और किसी को गंदगी न करने दे |
इस कार्यक्रम के दौरान श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के साथ समवाय सुईया के 16 जवान व् ग्रामीण उपस्थित रहे |
