फर्जी लूट की साजिश करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल
मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने के लिए रची साजिश 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
श्रावस्ती थाना कोतवाली भिनगा में आवेदक विशाल मिश्रा पुत्र स्व० सत्यदेव मिश्रा सा० दामोदरपुरा थाना सदर बजार जनपद मथुरा व नवल किशोर शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा सा० दौतलपुर थाने सेरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि दिनांक 12.02.2024 की रात्रि में उक्त दोनो व्यक्ति अपनी कार संख्या HR51BJ8445 से बहराइच से भिनगा होते हुये विभुतिनाथ मंदिर जा रहे थे कि रास्ते में भिनगा रेन्जरी से आगे उनकी कार पर किसी ने पत्थर मार दिया जिस कारण गाड़ी रोककर देखने लगे कि तभी एक मोटरसाइकिल नम्बर UP46H0401 पर तीन व्यक्ति बैठकर आये और वादी व उसके साथ बैठे व्यक्ति से मारपीट कर कार में रखा बैग जिसमें रखे करीब 2 लाख रूपया लूट ले गये।आपको बता दें कि थाना कोतवाली भिनगा पुलिस टीम द्वारा वादी तथा उसके साथी नवल किशोर शर्मा द्वारा बताई जानकारी के आधार पर घटना से संबन्धित जानकारी में भिन्नता पायी गयी। शक के आधार पर गहराई से पूछताछ की गयी तथा सर्विलांस से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह बात प्रकाश में आयी कि प्रतिवादी द्वारा वादी (सूचनाकर्ता) के एक मित्र अनुभव पाठक पुत्र रामसेवक पाठक व उसके भाई ज्ञानेन्द्र पाठक पुत्र रामसेवक सा० भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती तथा उनके ही गांव के अनिल कुमार सोनी से रंजिश चल रही है। अनुभव पाठक के कहने पर इन लोगो ने मनगढन्त कहानी बनायी थी तथा घटना में सामिल दिखायी गयी मोटरसाइकिल UP46H0401 जो अनिल कुमार सोनी की है तथा जिसके बारे में हमे अनुभव पाठक व ज्ञानेन्द्र ने पहले से ही बता रखा था तथा इन्ही के कहने पर ही वादी तथा उसके साथी ने अनिल कुमार सोनी तथा उसके परिवार को फंसाने के लिये तथा 02 लाख रूपये लूट की झूठी घटना बनायी थी।वादी तथा उसके 03 सहयोगियों को धारा 389/182/186/120बी भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार करते न्यायालय रवाना किया ।
